Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की और 50 लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया।

आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर आबकारी विभाग की टीम ने यहां चौबीसा गांव में कुछ घरों पर छापा मारकर 10 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की और 50 लीटर लहन बरामद कर नष्ट करा दिया।
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने चौबीसा गांव के उदयवीर एवं रजनी व सुरेंद्र सिंह के मकान पर छापा मारकर अवैध कच्ची शराब व लहन समेत सुरेंद्र सिंह को पकड़ लिया। जबकि एक ईंट भट्टे पर भी छापेमारी की किंतु वहां पहले ही आबकारी टीम पहुंचने की सूचना मिल जाने के कारण अवैध शराब तैयार करने वाले मौका पाकर भाग गए और टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर जसवंतनगर विमलेश कुमार यादव और आबकारी इंस्पेक्टर इटावा अमित कुमार शामिल रहे।




