Etawah News: कोरोना महामारी के चलते नये सत्र में पहली बार सोमवार से स्कूल आएंगे स्टूडेंट

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: कोरोना महामारी के चलते वर्तमान शिक्षा सत्र में पहली बार सोमवार से छात्रों के स्कूलों में आने का सिलसिला शुरु होगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग व स्कूल प्रबंधन पूरी सतर्कता बरत रहा है। कक्षा 9, 10 तथा 11, 12 के बच्चे दो शिफ्टों में स्कूल आएंगे। इसके लिए स्कूलों में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है तथा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनिवार्यता की गई है। स्कूल आने वाले बच्चों पर पूरी नजर हेगी ताकि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें और सुरिक्षत रहें।
कोरोना के चलते वर्तमान शिक्षा सत्र में 6 माह बीत जाने के बाद अब स्कूल खुलने जा रहे हैं। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे दो अलग अलग पालियो में िवद्यालय आएंगे। एक दिन में पचास प्रतिशत बच्चों को ही बुलाया जाएगा। मुख्य गेट सहित किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा। प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे।
स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार भी काफी चौकन्ना है। इसके चलते सोमवार को स्कूलों की लगातार मानीटरिंग भी की जाएगी। जिले के अधिकारियों के साथ ही बाहर से आने वाले दो अधिकारी भी जिले में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। यह सिलसिला स्कूल खुलने के साथ ही शुरु हो जाएगा और दोनो पालियों में चलेगा।