Etawah News : कोरोना महामारी थमने के बाद विद्यालय खुलते ही शुरू की जाएंगी खेलकूद प्रतियोगिताए

दिलीप कुमार इटावा: कोविड- महामारी के चलते फिलहाल स्कूल विद्यालय बन्द चल रहे हैं। इसके बाद जब विद्यालय खुलेंगे और बच्चे स्कूल आना शुरु कर देंगे तब अन्य गतिविधियों के साथ शासन के निर्देशों के अनुरुप खेलकूद प्रतियोगिताए भी शुरु करा दी जाएंगी। यह निर्णय माध्यमिक विद्यालयों की जिला क्रीड़ा समिति की बैठक में लिया गया।
डीआईओएस राजू राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है कि कोविड- महामारी के चलते तमाम गतिविधियों पर रोक लगी है। कोविड-19 के प्रभावहीन हो जाने के बाद जब विद्यालय खुलने लगेगे तब विद्यालयों में खेलकूद भी शुरु करा दिए जाएंगे और खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी होंगी।
फिलहाल विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति के संबंध में कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो रहे हैं। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि क्रीड़ा अंंशदान चेक के माध्यम से कार्यालय को एक सप्ताह में मिल जाए जिससे विभाग से निर्देश प्राप्त होते ही खेलकूद की गतिविधियों का संचालन किया जा सके। प्रधानाचार्यो से कहा गया कि वे क्रीड़ानिधि में प्राप्त रकम से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में प्रवेशरत छात्र छात्राओं की संख्या के आधार पर चेक के माध्यम से तत्काल जमा करा दें।