Etawah News : जिले के समस्त वार्डों में चलेगा सैनिटाइजेशन और सफाई कार्यक्रम

जिले के समस्त वार्डों में चलेगा सैनिटाइजेशन और सफाई कार्यक्रम
गुलशन कुमार इटावा । कोविड 19 के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए प्रभारी नगर पालिका आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया और सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार ने नगर में कोरोना वायरस एवं संचारी रोग की रोकथाम के लिए विशेष सफाई और सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। जिसमे शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं फागिंग को रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों में कराया जाएगा।
वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। इस कारण नगर में सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल व अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आधुनिक मशीनों से कराया जा रहा है।
नगर के सभी कंटेनमेंट जोन एवं मोहल्लों में नियमित सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य भी अनिवार्य रूप से कराया जा रहा है।