Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: ग्राम नसीरपुर निजामपुर में प्रधान ने चलाया कोरोना के खिलाफ सेनिटाइजेसनअभियान

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के ग्राम पंचायत नसीरपुर के निजामपुर में कोरोना संक्रमण की महामारी की रोकथाम के लिए नवनिर्वाचित प्रधान शिव कुमारी ने गांव की नालियां आदि की सफाई कराई व गली गली द्वार द्वार कीटनाशक व कोरोना संक्रमण रोधी दवाइयां व सेनिटाइजर का छिड़काव कराया।
ग्राम प्रधान के साथ समाजसेवी डीलर राजवीर सिंह ने पंचायत के लोगों से अपील की है कि वे इस महामारी के कारण सरकार द्वारा दिए कोविड गाइडलाइंस के निर्देशों का पालन करें और ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकलें। बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें, भीड़भाड़ से बचे और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।