Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग/ जागरूकता अभियान
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण मामलों के बीच आज सोमवार को मास्क चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया गया। सोमवार को जिले के बाजारों सड़कों पर लोगों की चहल पहल बराबर लगी रही। इसके चलते राजमार्ग से लेकर बाजार तक लोग आते जाते नजर आ रहे थे, जिसको लेकर विभिन्न क्षेत्रों के थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ जगह-जगह पहुंचकर बिना मास्क लगाए लोगों को घूमते देखा तो उन्हें रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा। सही न बताने पर उनके चालान काटे। कुछ को चेतावनी देकर मास्क देकर घर पर रहने को कहा। लोगों को सख्त हिदायत भी दी। बगैर मास्क के कोई भी घर से न निकले करोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे।