Etawah News : बाहर से आये व्यक्तियों का फिर से होगा स्वास्थ परीक्षण – मुख्य विकास अधिकारी
दिलीप कुमार इटावा: पिछले 7 दिनों में जिला प्रशासन ने लगभग उन सभी व्यक्तियों का चिकित्सा परीक्षण कर लिया है जो इटावा के बाहर से आए थे। जैसा कि अब हम सब जानते है कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने की अवधि 2 से 14 दिन है इस लिये समय रहते इन सभी का परीक्षण कर लिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि डीएम साहब के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने अलग-अलग मेडिकल टीम बनाकर के जिले में पहले से रहने वाले तथा सभी बाहरी लोगों का फिर से
परीक्षण करने का फैसला किया। इसके लिए हमने कुल 17 मेडिकल टीमों का गठन किया। कुल 17 वाहन उन्हें आवंटित किए गए हैं। यह मेडिकल टीम इन बाहरी लोगों में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच करेगी, जो बाहर से इटावा आए थे। इसके
अलावा हमने टेलीफोन निरीक्षण का एक नया कार्यक्रम शुरू किया। इसके लिए हमने कुल मोबाइल नं. संदिग्धों सहित 15500 से अधिक व्यक्ति और बाहर से इटावा आए व्यक्ति शामिल है। कंट्रोल रूम में कुल 4 मेडिकल टीम बनाई गई है वे संबंधित व्यक्ति को फोन के जरिए बुलाएंगे और उनसे स्वास्थ्य
समस्याओं के बारे में पूछताछ करेंगे और प्रतिरक्षा में सुधार के लिए सुझाव देंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अंदर रहें और जिला प्रशासन का समर्थन करें।