Etawah News : ATM में कैश की किल्लत से सामजिक दूरी भूले लोग

संवाददाता रिषीपाल सिहं इटावा। अगस्त माह मे बैंको की 13 दिन की छुट्टी है, जिसके कारण आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है| वही अधिकांश बैंको के ATM तभी खुलते है जब उनके बैंक खुलते है, या फिर जो खुलते भी है उनमे से अधिकांश मे कैश की कमी रहती है।
जिसके कारण आम जनता को ATM के बाहर भीड के रूप मे देखा जा सकता है ।जो कि कोरोना काल के नियमो का सरेआम उल्लघन है । कोरोना महामारी को खुला निमंत्रण है| जनपद इटावा मे कोरोना के मरीजो की संख्या दिनो दिन बढती जा रही है, जो कि आने वाले समय के लिये अच्छा संकेत नही है| इटावा शास्त्री चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ATM पर दो सुरक्षा कर्मी भी है फिर भी सामाजिक दूरी का पालन नही कराया जा रहा है ।
लोग भीड के रूप मे रुपये निकालने को ATM के बाहर खडे है |इससे भी बुरा हाल शास्त्री चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है जहां बडी मात्रा मे बैंक ग्राहको की भीड लगी हुई है तथा कोरोना काल के नियमो की खुलेआम धज्जियां उडाती देखी जा सकती है ।
वहीं बैंक के द्वारा कोई भी ऐसा ठोस कदम नही उठाया गया जिससे बैंक ग्राहको को सहूलियत हो सके, बैंक के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी भी नही दिखा जो भीड को सामाजिक दूरी का पालन करवा सके|
इटावा प्रधान डाकघर का भी यही हाल है|
इटावा शास्त्री चौराहे के पास स्थित प्रधान डाकघर की स्थिति का जब जायजा लिया गया तो वहा पर भी यही हालात देखने को मिले, लोग भीड के रूप मे अपना काम करवाने के लिये खडे है जहा पर किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी का पालन नही कराया जा रहा है|
जनता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है कि वह खुद भी सामाजिक दूरी का पालन करे जिससे कोरोना महामारी पर लगाम लगाया जा सके|