Etawah News: संस्था “अधिकारों की ताकत” द्वारा चलाया गया ‘एक कदम अध्यात्म की ओर’ कार्यक्रम

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: धार्मिक किताबें पढ़ने का शौक कई लोगों में होता है। आपको भी धार्मिक किताबें पढ़ना पसंद होगा। इसके साथ ही आप इन्हें पढ़ने के लाभ भी जानते होंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि धार्मिक किताबों का दान करने से भी काफी फायदा होने की बात कही गई है? जी हां, कहते हैं कि ज्ञान दान सबसे बड़ा दान होता है। और यह ऐसा दान है जो देने पर बढ़ता ही जाता है। बता दें कि शुक्रवार के दिन “अधिकारों की ताकत” समिति द्वारा सर्व समाज कल्याण हेतु एक नया कार्यक्रम जिसका नाम है “एक कदम अध्यात्म की ओर” प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा ‘श्री राम नाम लेखन पुस्तिका’ का निःशुल्क वितरण आम जनता में किया गया। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। इससे व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों से निजात मिलता है।
प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा अध्यात्म से जुड़ी गतिविधियों को समाज में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा जिससे एक सभ्य समाज की स्थापना करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश सचिव जयवीर सिंह जिला सचिव वंश अग्रवाल जिला अध्यक्ष फार्मेसी विंग विशाल बाबू आदि उपस्थित रहे।