मनोज कुमार राजौरिया इटावा : अपने आवास पर क्षेत्रीय सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने बताया कि कोरोना कोई साधारण बीमारी नही है, ये जानलेवा है लेकिन थोड़ी सी सावधानी से इस बीमारी से बचा जा सकता है। लाक डाउन इससे बचाव का सबसे अच्छा व सुगम तरीका है। देश के प्रधानमंत्री ने इसीलिए लाक डाउन का उपाय अपनाने को कहा है, सभी लाक डाउन में घरों में ही रहें।
सांसद व अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन डा.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सभी लोग घरों में रहें और रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट तक सभी बल्ब या बिजली से रोशनी देने वाली दूसरी चीजें बंद करके मोमबत्ती, टार्च की रोशनी करें। लेकिन घर में लाइट बंद करने के बाद कोई घरों से निकले नही। उन्होंने बताया कि वह सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों इटावा, औरैया व कानपुर देहात में रहेंगे। तीनों जिलों के डीएम, सीडीओ, सीएमओ, एसएसपी व पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। फीड बैक लेने के बाद वे गांवों की जमीनी हकीकत देखने भी जाएंगे।
सांसद ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लाक डाउन में गरीबों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, ग्राम प्रधानों व सचिवों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में देखें और जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाएं।
★ समस्या हो तो सीधे सांसद से करें बात
इटावा-औरैया संसदीय क्षेत्र के सांसद व अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन डा.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि लाक डाउन में जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों, किसान या अन्य किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत है तो सीधे उनसे संपर्क किया जा सकता है। सांसद ने अपनी हेल्प लाइन भी शुरू की है, हेल्प लाइन में उनके व्यक्तिगत नंबर हैं। उन्होंने कहा कि 9412750008 व 9013180116 नंबरों पर संपर्क करके अपनी समस्या बताएं, तत्काल निदान कराया जाएगा।