Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ‘एक कदम संस्कृति की और आयोजन के तहत काल भैरव शमशान यात्रा निकाली

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: शनिवार की देर रात शहर मे दूसरी बार काल भैरव शमशान यात्रा का आयोजन ”एक कदम संस्कृति की और” के नाम से किया गया। सुमेर सिंह किला स्थित हनुमान गढ़ी से शुरु हुयी भव्य यात्रा बैंड बाजों के साथ श्मशान घाट पर पहुंचकर संपन्न हुई यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और दीपों से श्मशान घाट जगमग उठा। यात्रा में शामिल युवा भक्ति गीतों पर खूब थिरके।

Etawah News: 'एक कदम संस्कृति की और आयोजन के तहत काल भैरव शमशान यात्रा निकाली
हनुमान गढ़ी के महंत वीराचारी साधक भैरवानंद गिरी सागर ने बताया कि श्री काल भैरव यात्रा का आयोजन करने का उद्देश्य सनातन धर्म की प्राचीन पद्धति के अनुसार उज्जैन,बनारस, काशी में काल भैरव भगवान अपने भक्तों का जायजा लेने भ्रमण पर निकलते हैं वैसे ही इटावा में सुमेर सिंह किला पर महाविद्या काली गुफा में काल भैरव भगवान का स्थान हैं। भगवान काल भैरव अपने भक्तों का जायजा लेने के लिए निकले थे। काल भैरव भगवान की यात्रा काली गुफा से भूतनाथ मंदिर होती हुई शम्शान के लिये निकाली गई।

Etawah News: 'एक कदम संस्कृति की और आयोजन के तहत काल भैरव शमशान यात्रा निकाली
यात्रा में भगवान महाकाल की झांसी शामिल थी भक्तों ने आरती पूजन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्मशान घाट पर यात्रा संपन्न होने के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और भक्तों के द्वारा दीपदान भी किया गया दीपदान से श्मशान घाट जगमग हो उठा। यात्रा में पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, शहर अध्यक्ष रजत जैन, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, राजू जैन , एडवोकेट जागृत शुक्ला, आशू चौबे, करन प्रजापति, सोनू शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राहुल सोनी, विनोद पंजाबी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स