Etawah News: पति ने ससुराल जाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, सास की हालत गंभीर

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: सदर क्षेत्र के अलकापुरी में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल आकर पत्नी की हत्या कर दी, जबकि सास के समझाने पर उसने सास को भी बेरहमी से मारा पीटा, जिसके चलते सास को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मोहल्ला अलकापुरी निवासी रुचि की शादी जनपद के ही निवासी रिषी से हुई थी, विगत दो तीन हफ्ते पहले पति से अनबन के चलते वह अपने मायके अलकापुरी आकर रहने लगी थी। आरोप है कि बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे महिला के पति ने ससुराल में आकर उससे कहासुनी की। साथ ही महिला से हाथापाई और मारपिटाई में हत्या कर दी। बीच बचाव में सास आई तो उसे भी लहूलुहान कर दिया। मोहल्लेवासी घर से रोने की आवाज सुनकर एकत्रित हो गए। और तत्काल सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में जमा करवा दिया जिसको सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा। मामले में महिला के परिवारीजनों ने पुलिस को मृतक महिला के पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।