Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पति ने ससुराल जाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, सास की हालत गंभीर

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया

इटावा: सदर क्षेत्र के अलकापुरी में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल आकर पत्नी की हत्या कर दी, जबकि सास के समझाने पर उसने सास को भी बेरहमी से मारा पीटा, जिसके चलते सास को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Etawah News: Husband went to his in-laws' house and killed his wife, mother-in-law's condition critical

मोहल्ला अलकापुरी निवासी रुचि की शादी जनपद के ही निवासी रिषी से हुई थी, विगत दो तीन हफ्ते पहले पति से अनबन के चलते वह अपने मायके अलकापुरी आकर रहने लगी थी। आरोप है कि बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे महिला के पति ने ससुराल में आकर उससे कहासुनी की। साथ ही महिला से हाथापाई और मारपिटाई में हत्या कर दी। बीच बचाव में सास आई तो उसे भी लहूलुहान कर दिया। मोहल्लेवासी घर से रोने की आवाज सुनकर एकत्रित हो गए। और तत्काल सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में जमा करवा दिया जिसको सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा। मामले में महिला के परिवारीजनों ने पुलिस को मृतक महिला के पति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स