Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : एग्जॉड्रियम-2024 क्रिकेट फाइनल में हरिकेन्स ने नाइटमेयर को हराया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/सैफई : 18 जनवरी (अनिल कुमार पाण्डेय)। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वार्षिक सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट इवेंट एग्जॉड्रियम-2024 के क्रिकेट स्पोर्ट इवेंट में हरिकेनन्स इलेवन और नाइटमेयर इलेवन के बीच खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरिकेन ने नाइटमेयर को 4 विकेट से हराकर एग्जॉड्रियम-2024 क्रिकेट ट्राफी अपने नाम कर ली।

Etawah News: Hurricanes defeated Nightmares in Exodrium-2024 Cricket Final फाइनल मुकाबले में नाइटमेयर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और अपने सारे विकेट खोकर 101 रन बनाये। जवाब में हरिकेन्स ने 13 ओवर और 3 बॉल में 105 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मैन आफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुयश कुमार रहे। हरिकेन्स की तरफ से कप्तानी आफताब आलम ने की। 2020 बैच के हार्दिक सैनी ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिये। वहीं फीमेल श्रेणी में खेले गये फाइनल मैच में 19 बैच ने 21 बैच को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। 19 बैच की यशी सिंह मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। 21 बैच की श्रद्धा त्रिपाठी ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे क्रिकेट मुकाबलों को 21 बैच के अमन शुक्ला तथा 21 बैच की श्रद्धा त्रिपाठी ने संयोजित किया।Etawah News: Hurricanes defeated Nightmares in Exodrium-2024 Cricket Final

फाइनल मैच को देखने के लिए विश्वविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पी0के0 जैन, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, एग्जॉड्रियम- 2024 के आर्ग्रेनाइजिंग चेयरमैन डा0 नरेश पाल सिंह, स्पोर्टस कमिटी चेयरमैन डा0 दुर्गेश कुमार, डा0 राजमंगल यादव, डा0 अजय गुप्ता, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, डा0 साम्भवी मिश्रा, डा0 रश्मि बुजाडे, डा0 प्रभा वर्मा तथा विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बरस्, चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल स्टूडेन्ट्स उपस्थित रहे। फाइनल में पहुॅची टीमों तथा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 पीके जैन तथा प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
स्पोर्टस कमिटी चेयरमैन डा0 दुर्गेश कुमार ने बताया कि 06 जनवरी को लीग मैच शुरू हुए जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अधिकांश मैच सैफई इन्टरनेशनल क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गये। जिसमें फाइनल मैच हरिकेन्स तथा नाइटमेयर के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में हरिकेन्स ने एलिट इलेवन को हराकर फाइनल में जगह बनायी वहीं नाइट मेयर ने हन्टर इलेवन को हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल में हरिकेन्स ने नाइटमेयर को हराकर एग्जॉड्रियम-2024 क्रिकेट ट्राफी अपने नाम कर ली।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स