Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: इटावा नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2O21 में भारत प्रथम लाने के लिए प्रयास हुए तेज

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाली “स्वच्छ सर्वेक्षण 2021” में प्रथम स्थान लाने के लिए लगातार प्रयास जिलाधिकारी श्रुति सिंह (आईएएस) के निर्देशन में श्रीमती नौशाबा फुरकान चेयरमेन व अनिल कुमार अधिशासी अधिकारी की देखरेख में नगर पालिका परिषद इटावा तथा प्रमुख समाज सेवी “हरिशंकर पटेल” ब्रांड एंबेसडर एवं सुनील कुमार डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा विशाल मिश्रा खाद्य व सफाई निरीक्षक के सहयोग से नगर इटावा के वार्ड फ्रेंड्स

कॉलोनी अशोक नगर के सफाई योद्धाओं को स्वच्छता की शपथ के साथ-साथ स्वच्छता पर प्रशिक्षण वह सफाई योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्य फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा के पार्क में किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सफाई नायक गौरव राज ,राजू सिंघानिया की टीम का सराहनीय योगदान रहा।