Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बम्बा फट जाने से आसपास के किसानो की जमीन हुई जलमग्न, प्रशासन बेसुध

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के कचौरा मार्ग पर भीखनपुर पुलिया के समीप निचली गंग नहर के गारमपुर रजवा का बम्बा फट जाने से आसपास के किसानो की जमीन जलमग्न हो गई है लगभग 24 घंटे बीत गये है पर अभी तक बम्बे का पानी रूका नही है। जिससे किसानो मे रोष व्याप्त है।
बताते है कि सोमवार की शाम अचानक बम्बे फट गया जिससे चारो तरफ पानी निकलने लगा धीरे-धीरे आसपास के किसानो के खेत जलमग्न हो गये इसकी सूचना विभागीय अधिकारियो को दी गई मगर कल से आज तक इस बम्बे को सही करने को कोई नही पहुॅचा धीरे-धीरे पानी वढता जा रहा है ग्राम भीखनपुर के रामहुजुरी रामसिंह, रामविलास, होतीलाल आदि किसानो ने रोस व्यक्त करते हुये कहा है कि पानी अगर ऐसे ही वढता रहा तो गांव तक पहुॅच जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी जनहित मे इस बम्बे को बंद करना निंतात आवश्यक है