Etawah News : जनपद की नवागंतुक जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। नवागंतुक जिलाधिकारी ने आज रविवार में अपना कार्यभार ग्रहण किया व जिलाधिकारी महोदया श्रुति सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराना सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग कराते हुए कार्य को करना व कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ना व मरीजों में कमी लाना है।
प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजीदा है जिसमें शीर्ष प्राथमिकताओं के साथ समस्याओं पर ध्यान देने के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं कों जन-जन तक पहुचना व लाभ पहुचना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगा।
जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम एवं जागरूकता के साथ ही अंतिम छोर में बैठे गरीब पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्यो में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम भावना से कार्य कराये जायेंगे तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।