Etawah News : कोरोना लॉकडाउन, यूपी में आज से मिल रहा फ्री राशन, दुकान पर कहीं सोशल डिस्टेंस का पालन तो कहीं रही भीड़
दिलीप कुमार इटावा : कोरोना लॉकडाउन के चलते परेशान हो रहे मजूदरों को आज से फ्री राशन मिलना चालू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा की थी। आज सुबह से ही सरकारी राशन की दुकान के बाहर राशन लेने के लिए लगी लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान जिले में राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया जबकि कहीं भीड़ का जमाव भी दिखा।
इटावा जिले में सरकारी राशन की दुकानों पर खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन देखा गया।। लोग राशन लेने के लिए झुंड बना कर खड़े हैं जबकि सख्त निर्देश है कि भीड़ से बचने के लिए रोस्टर बना कर राशन वितरण किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इटावा के पुरविया टोला स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का नजारा आने वाली मुसीबत की ओर संकेत कर रहा है।
प्रशासन के सहयोग से सामान्य अवस्था मे भीड़ को लाइन म लगवाया गया तथा प्रत्येक व्यक्ति के मध्य 1 मीटर की दूरी को स्थापित किया गया।
◆ इनको मिलेगा नि:शुल्क राशन
अंत्योदय कार्डधारकों, नरेगा मजदूरों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों व नगर विकास विभाग के दिहाड़ी मजदूरों को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति, परिवार, समुदाय, कस्बा या कॉलोनी को होम क्वारांटाइन किया गया है तो उस तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी।