Etawah News : इटावा जेल में संघर्ष, कानपुर के शार्प शूटर मोनू पहाड़ी की मौत
मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिला जेल में वर्चस्व को लेकर हुए संघर्ष में घायल कानपुर के शार्प शूटर मोनू पहाड़ी की गुरुवार सुबह मौत हो गई। हमले में घायल आगरा के शातिर अपराधी की हात भी गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि बुधवार को बैरक में ले जाने के दौरान कैदियों के दो गुट भिड़ गए थे। बीच बचाव के लिए पहुंचे जेल कर्मियों पर भी कैदियों ने हमला बोल दिया। घटना में डिप्टी जेलर, बंदी रक्षकों के अलावा कई कैदी घायल हो गए थे। घायलों को जेल अस्पताल भेजा गया था।
◆ आगरा के शातिर से हुआ था टकराव
आगरा जेल से लाए गए शातिर अपराधी मुन्ना खालिद और कानपुर जेल से आए शार्प शूटर मोनू पहाड़ी के बीच बुधवार शाम वर्चस्व को लेकर टकराव हो गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए जेल प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था, जिसमें कई कैदी घायल हो गए थे। घायलों का जेल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। मोनू पहाड़ी की स्थिति गंभीर होने पर देर रात उसे जिला अस्पताल भेजा गया। गुरुवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
◆ मोनू ने कानपुर जेल में भी की थी मारपीट
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो अपनी हनक बनाने के लिये जेल के बाहर रहकर कई कुख्यात लोगों से झगड़ा करने के लिये चर्चित रहे मोनू पहाड़ी ने कानपुर जेल में रहते हुए भी अन्य बंदियों तथा जेल कर्मियों से झगड़ा किया था और इसके आधार पर ही जेल प्रशासन ने इस कुख्यात अपराधी को कानपुर से इटावा जेल स्थानांतरित किया था।
◆ कानपुर में था मोनू का आतंक
डी- 2 गैंग से जुड़े रहे मोनू पहाड़ी के इस तरह मारे जाने की खबर लगने के बाद कानपुर पुलिस के साथ ही कई अपराधियों ने भी राहत की सांस ली जिनकी इस कुख्यात अपराधी से दुश्मनी चलती थी। हत्या सहित कई मुकदमों में नामजद रहे मोनू पहाड़ी के आतंक से खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के अपराधी तथा व्यापारी भी थर्राते थे क्योंकि यह कुख्यात पर्ची में की गई मांग पूरी न होने पर तुरंत हमला कर सकता था।