Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशतीर ए नज़रदेश
इटावा: लॉक डाउन का निरीक्षण जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा प्रदेश के सभी जिलो में महामारी कोरोना के चलते माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किये गए लॉक डाउन के चले जनपद इटावा की स्थिति को जानने के लिए आज दिनांक
- 25.03.2020 को जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा स्वयं शहर में निकलकर निरीक्षण किया गया साथ ही लोगों को कोरना महामारी से बचने एवं लॉक डाउन के तहत शासन के नियमों एवं आदेशों के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया।और बताया कि लॉक डाउन के दौरान सिर्फ सुबह 8 बजे से 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं सब्ज़ी, दूध, राशन की दुकानें खुलेगीं। शेष समय समस्त दुकानें बंद रहेगी।
स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुओं की दुकानें पूर्ववत खुली रहेगीं। तथा उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा किया यानि कर्प्यू की घोषणा किया। इसका समर्थन किया जाना चाहिए, कोरोना को रोकने का एकमात्र उपाय उसे एक आदमी से दूसरे आदमी तक फैलने से रोकना है या सोशल डिस्टेंसिंग (अपने-अपने घरों में ही रहना)। अतः जनपद वासियो को इन दोनों बातों का समर्थन किया जाना चाहिए।