इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाई इको फ्रेंडली/इलेक्ट्रिक बाइक, स्वतः होगी चार्ज

इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाई इको फ्रेंडली/इलेक्ट्रिक बाइक, स्वतः होगी चार्ज
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसी बाइक बनाई है, जो न सिर्फ बिजली से चार्ज होती है बल्कि उसमें वायु और ध्वनि प्रदूषण बिल्कुल नहीं है। छात्रों ने किसी बाइक को मोडीफाइड नहीं किया है बल्कि उन्होंने खुद सामान लेकर उसे असंबेल किया है। छात्रों ने बताया कि इस बाइक को पूरी तरह से चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। उसके बाद यह 50 की स्पीड से आसानी से 50 से 60 किमी का सफर तय करती है। बाइक छह कुंतल तक का भार लेकर सड़क पर दौड़ सकती है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के इटावा कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र अखिल, राशिद, प्रशांत, विवेक और द्वितीय वर्ष के छात्र अश्विनी व आशीष ने लैब टेक्नीशियन सर्वेश कुमार त्रिपाठी की देखरेख में यह बाइक तैयार की है। ये छात्र सीएसए में लगे किसान मेले में आए हैं। अश्विनी ने बताया कि इस बाइक को सिर्फ 20 दिन में बनाया गया है। बाइक में 48 बोल्ट की बैटरी लगी है। इसे पूरी तरह छात्रों ने अलग-अलग सामान लेकर बाइक का रूप दिया है। अभी इसे सुंदर और बाइक की तरह स्लिम बनाने पर काम चल रहा है। इकोफ्रेंडली बाइक को देख प्रदेश के मंत्री लाखन सिंह राजपूत और नीलिमा कटियार ने छात्रों की तारीफ की। कहा, ऐसे ही इनोवेशन से देश विकास की राह पर चलेगा।
रिवर्स गेयर भी लगा बाइक में
अखिल ने बताया कि इकोफ्रेंडली बाइक में स्पीड के लिए गेयर नहीं है। इसमें एक रिवर्स गेयर लगाया गया है। जिससे बाइक मोड़ने में आसानी होगी। साथ ही स्पीड के लिए तीन मोड बनाए गए हैं। स्लो, मीडियम और हाई। मोड के अनुसार बाइक की गति परिवर्तन होगा।
स्वत: चार्ज होने पर चल रहा शोध
अश्विनी ने बताया कि इकोफ्रेंडली बाइक तैयार है। अभी एक बार चार्जिंग से सिर्फ 50 से 60 किमी बाइक चलेगी। इसे बढ़ाने के लिए शोध कर रहे हैं। बाइक चलने के दौरान ही बैटरी चार्ज हो सके, जिससे कि वह 100 किमी तक चल सके।