लॉक डाउन के चलते इटावा जिला अधिकारी ने गरीबो के लिए कम्युनिटी किचिन की शुरआत
महेन्द बाबू
इटावा: लॉक डाउन के दौरान गरीब जनता को राहत पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचिन की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी जे बी सिंह के निर्देश पर गरीबो को राहत पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन की सराहनीय पहल। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने बताया कि नगर क्षेत्र में जो गरीब, मज़दूर और रोज कमाने खाने वाले तबके के लोग है जिन्हें लॉक डाउन के कारण खाना उपलब्ध नही हो पा रहा है उनके लिए ये व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन की वजह से उपजे देश के हालात को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा राहत पैकेज का ऐलान करने के वाद इटावा जिला धिकारी ने भी जिले वासी गरीबो के लिए कम्युनिटी किचिन प्रारंभ कर डी गयी हैं। जिला अधिकारी श्री जे बी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का ऐलान किया था और सरकार प्रभावितों और गरीबों की मदद के लिए काम कर रही है तो हमरा भी मानवीय कर्तव्य बनता हे की हम भी अपने जन सहयोगी जनता में रहने वाले गरीबो के लिए कुछ सहायता कार्य करना चाहिए।
जिसके चलते शहर में नगर पालिका के ईओ अनिल कुमार के अम्बेडकर चौराहे पर बनी पानी की टंकी वाले आवास पर खाना बनाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं पत्रकार बन्धुयो और कर्मचारियों, आम जनता से अपील से अपील करते हुए कहा की यदि कही कोई भूखा या गरीब व्यक्ति दिखे तो तुरन्त दिए गए नम्बरो पर सूचना दे ताकि उन गरीबो और भूखे तक खाना पहुंचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्य मे सहयोग करना चाहे वो आगे आ सकते है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील कि लोग वोलियन्टर के रूप में गरीबो तक खाना पहुचाने में सहयोग करे।
1- 9454416439 उपजिलाधिकारी सदर
2- 9412457844 अधिशासी अधिकारी नगर पालिका