इटावा डीडीओ ने ग्राम पंचायत मल्हौसी में विकास कार्यों की जांच शुरू
संवाददाता मनोज कुमार राजोरिया: इटावा डीडीओ ने ग्राम पंचायत मल्हौसी में विकास कार्यों की जांच शुरू की। उन्होंने इण्टरलॉकिग सड़क उखाड़कर गुणवत्ता को परखा। इसके साथ ही शौचालय व आवासों की स्थिति भी देखी।
शुक्रवार को ग्राम मल्हौसी में स्थित पंचायतघर पर जिला विकास अधिकारी दीन दयाल ने एई जिला पंचायत नीरज रस्तोगी के साथ पहुंचकर सड़क, शौचालय, आवास निर्माण सहित 37 बिंदुओं पर हुई शिकायत पर ग्रामीणों के बीच बैठकर जानकारी हासिल की। इसके बाद में नगला भूरे व नगला बाले सहित मल्हौसी गांव में इण्टरलॉकिंग सड़क, पुलिया आदि के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। ग्राम पंचायत में कराये गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत के साथ इसकी जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील की गई थी। ब्रजेंद्र कुमार की शिकायत पर कोर्ट ने विकास कार्यों की जांच के निर्देश दिए थे।
डीडीओ दीनदयाल ने बताया कि शिकायतकर्ता के 37 बिंदुओं पर जांच की जा रही है। गांव में 408 शौचालय व 67 आवास है। जिसकी गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इसके अलावा सड़क के निर्माण कार्यों व मनरेगा कार्यों की भी पड़ताल की जा रही है। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत सचिव हरिप्रकाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश यादव मौजूद रहे।