इटावा में प्राइवेट बस की टक्कर से युवक की मौत
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : सैफई कस्बे के पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट बस की टक्कर से राहगीर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया।
सैफई स्थित अनुराग कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत इसी थाना क्षेत्र के नगला सूरजमन गांव निवासी रवीश (20) पुत्र श्याम सिंह बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने भाई राजवीर के साथ पैदल घर जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास जैसे ही उसने सड़क पार की ओर चलने लगा। तभी इटावा की ओर से आई एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने रवीश को टक्कर मार दी। टक्कर से रवीश जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में मौजूद भाई आसपास लोगों के सहयोग से घायल रवीश को सैफई पीजीआई ले गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। चालक मौका देखकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।