जनपद प्रतापगढ़ में कुंए में गिरे मोर को पर्यावरण सैनिकों ने बचाया

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
पर्यावरण सेना की पहल पर छीटपुर गांव के कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण सेना के पर्यावरण सैनिकों ने बचा लिया। गांव के ही पर्यावरण सेना से जुड़े प्रकृति प्रेमी शोभित सिंह ने पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को फोन करके कुत्तों द्वारा दौड़ाए जाने के कारण घबरा कर कुंए में गिरे मोर के बारे में बताया तो वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार के वॉलंटियर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों से मोर की जान बचाने की अपील की तो वन दरोगा आशीष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची।पर्यावरण सैनिकों ने वन विभाग की टीम के सहयोग से मोर की जान बचा ली और वन विभाग को सौंप दिया।टीम ने बताया कि मोर को ले जाकर चिलबिला जंगल में छोड़ देंगे।
पर्यावरण सेना की इस पहल की लोग प्रशंसा करते हुए वन्य जीवों की रक्षा के साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर शोभित सिंह, बड़े भैया एवं वन विभाग के लालजी मिश्र और उनकी टीम के साथी तथा पर्यावरण सैनिक मौजूद रहे।