Breaking Newsआगराउतरप्रदेशकरियर & जॉबतीर ए नज़र
दूरस्थ क्षेत्र से बाह पहुँचे इंग्लिश बाबा को एंटी रोमियो टीम ने भेजा घर

संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह की एंटी रोमियो स्क्वेड की टीम ने दूरस्थ क्षेत्र से बाह पहुँचे इंग्लिश बाबा को जल पान कराया और उसके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना तथा कुछ देर विश्राम कराया।एंटी रोमियो के एस आई कुँवरपाल सिंह ने बताया कि
लॉक डाउन के चलते बाबा बहुत दूर से पैदल ही चलकर थका हारा बाह पहुँचा था। वह भूख से व्याकुल था उसकी इस दशा को देखकर एंटी रोमियो की टीम ने उसको जलपान कराया और उसे कुछ देर आराम करने की सलाह दी।टीम ने बाबा से कहा कि तुम्हारे जाने के लिए किसी साधन की व्यवस्था करवाते हैं ।आराम करने के बाद इंग्लिश बाबा को
एंटी रोमियो की टीम ने ट्रक में बैठाकर उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।बाबा ने एंटी रोमियो का आभार जताया।