जिला अस्पताल(मोतीझील) के पास से हटवाया गया अतिक्रमण
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : नगर पालिका ने जिला अस्पताल के गेट के पास से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही दुकानदारों को अस्पताल के पास दोबारा से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।
पालिका के राजस्व अधिकारी सुशांत यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम सिविल लाइन थाना के एसआई सुबोध कुमार और पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल के गेट पर जेसीबी के साथ पहुंची। राजस्व अधिकारी सुशांत यादव ने बताया करीब 10 दुकानों को हटाया गया है जो जिला अस्पताल के गेट के पास अतिक्रमण किए हुए थीं। इस वजह से आए दिन अस्पताल के गेट पर जाम लगता था। जाम की एक वजह आटो की बेतरतीब पार्किंग है। जाम की वजह से अस्पताल से आने वाली एंबुलेंस आसानी से नहीं निकल पाती थीं।
मंगलवार को जिलाधिकारी के जिला अस्पताल आने के बाद उनके निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। बताया अस्पताल के आसपास दोबारा से अतिक्रमण न लगे इसके लिए सुबोध कुमार को निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया दुकानदारों पर जुर्माना नहीं लगाया गया बल्कि उन्हें दोबारा दुकानें न लगाने की चेतावनी दी है।