Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
इटावा में जनता कर्फ्यू के दौरान यूरोप के एक व्यक्ति के नौरंगाबाद चौकी पर पहुँचने से मचा हड़कंप
संवाददाता महेंद्र बाबू इटावा : जहां पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है वही इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब यूरोप का एक व्यक्ति भ्रमण करते हुए थाना कोतवाली के नौरंगाबाद चौकी पर जा पहुंचा । उसको चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा ने रोक करके अपने आला अधिकारियों की इस बारे में जानकारी दी तुरंत मौके पर पहुंचे चिकित्सा
अधिकारी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की उसने बताया कि यूरोप से चलकर 11 देशों की सैर पर निकला हुआ है व्यक्ति ने बताया की 8 फरवरी को यह व्यक्ति भारत देश में एंटर हुआ था।
सीएमओ से इस बात से पूछा गया तो बताया कि उसको कोरोना वायरस नहीं होगा क्योंकि यह पहले से ही भारत देश में घूम रहा है। जो व्यक्ति 14 दिन के
अंदर भारत मे आया है तो उसे कोरोना की संभावना होगी उस से पहले आने वाले किसी भी व्यक्ति को नही।