Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रप्रतापगढ़
ग्राउन्ड रिपोर्ट के दौरान ,कई बातें निकल कर आ रही हैं सामने
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
लालगंज -प्रतापगढ़
लाकडाउन के बाद लालगंज पुलिस क्षेत्र के हर कोने मे दिख रही है मुश्तैद , सड़कों पर बेवजह चलने वालों के विरुद्ध भी दिख रहे हैं कठोर , क्षेत्र मे कोतवाल राकेश भारती के नेतृत्व मे लालगंज पुलिस दिख रही है चप्पे – चप्पे पर मौजूद। परदेश से आने वाले परदेशियों को भी उपलब्ध करा रहे हैं हर मुमकिन सुविधा ।
..तो वहीं कुछ पुलिस कर्मियों पर लग रहा है सौतेला व्यवहार करने का आरोप
लालगंज कस्बा क्षेत्र मे ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों पर कस्बा क्षेत्र के कुछ दुकानदारों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उनके साथ क्षेत्रीय पुलिस सौतेला व्यवहार कर रही है ।
आरोप है कि कुछ दुकानों को समय के बाद भी खोलने की दी जाती है अनुमति तो कुछ दुकानों को शासन द्वारा निर्धारित समय के दौरान भी दुकान खोलने के लिए नही दी जाती अनुमति ।