Etawah News : जिला अधिकारी जी ने लॉक डाउन में व्यवस्थाओ का जायजा लिया
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : जिलाधिकारी जे.बी.सिंह शहर में लॉक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले और नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा, जिसके चलते जिला अधिकारी महोदय ने बरी बरी से सब्ज़ी मंडी,गल्ला मंडी का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने गल्ले की थोक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एक साथ बाहर निकलने वालों पर अंकुश लगाया जाए जिससे बाजार में भीड़ न इकट्ठा हो ।सैनिटाइजर/डिटोल/सेवलोन दुकानों पर नही मिल रहा ।
सैनिटाइजर गिनी चुनी दुकानों में मिल रहा है, लेकिन डेटॉल और सेवलॉन है ही नहीं। दुकानदारों का कहना है कि कंपनियां माल की आपूर्ति ही नहीं कर पा रही हैं। इसके अलावा आवागमन के साधन बंद होने से भी कुछ दिक्कत आई है।
दवा विक्रेता नवीन मेहरोत्रा ने बताया कि सैनिटाइजर बिल्कुल खत्म हो गया है। आर्डर दे रखा है, लेकिन आपूर्ति नहीं मिल रही है। 100 मिलीलीटर का सैनिटाइजर 50 रुपये में तथा 500 मिलीलीटर का डिब्बा 250 रुपये में बिकेगा। दवाएं भी कम पड़ रही हैं। कानपुर में ही माल नहीं आ पाया है। विवेक जैन ने बताया कि सैनिटाइजर, डेटॉल कुछ भी नहीं है। 18 मार्च को आर्डर दिया था, गाजियाबाद से माल मंगाते हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट बंद होने से माल नहीं आ पा रहा है। अभी तीन-चार दिन और लग जाएंगे।
रामजी गुप्ता ने बताया कि सैनिटाइजर, डेटॉल और सेवलॉन नहीं मिल पा रहा है। गाजियाबाद, आगरा, कानपुर तथा लखनऊ से माल मंगाते हैं। लॉकडाउन की वजह से वाहन पास बनवा रखा हैं, कुछ दवाएं खुद ही लेकर आए हैं। दवा विक्रेता उमाकांत जैन ने सैनिटाइजर, डेटॉल और सेवलॉन नहीं है। जैन ने कहा कि दवाएं कम होती जा रही हैं। लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी, इसे देखते हुए प्रशासन को बाहर से दवा लाने वाले वाहनों को की संख्या बढ़ानी चाहिए।
इसके सम्बन्ध में डी एम महोदय ने खा की जल्दी ही जिले में सैनिटाइजर आदि की मांग ख़त्म करवाई जाएगी