Bihar news प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला जज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आगामी दिनांक 13 जुलाई को आयोजित होने वाले नेशनल अदालत की सफलता को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण बेतिया प्रजेश कुमार ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर व्यवहार न्यायालय परिसर बेतिया से रवाना किया।
जिला जज ने बताया कि यह प्रचार रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत के प्रति जागरूक करेगा ताकि अधिक से अधिक जनमानस अपने छोटे-छोटे विवादों को इस नेशनल लोक अदालत में निपटारा करा सके,एवं इसका लाभ उठा सके। वहीं प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को अधिक से अधिक नोटिस तामिला कराया जा रहा है ताकि पक्षकारों को अपने वाद सुलह करने में कोई दिक्कत नहीं रहे।
वही बैंक अधिकारी माप तौल अधिकारी, इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधक अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ लगातार बैठक की जा रही है ताकि अधिक से अधिक वादों को सुलह किया जा सके। वही मौके पर व्यवहार न्यायालय बेतिया के सभी न्यायिक पदाधिकारी गण, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित रहे।