संवाददातााा मनोज राजौरिया : इटावा जिले में जिलाधिकारी ने जल मिशन योजना की जानकारी के लिए प्रधानों की बुधवार को विकास भवन सभागार में बैठक बुलाई थी। मण्डलायुक्त का दौरा होने से डीएम व सीडीओ बैठक में नहीं पहुंचे।
डीडीओ के समक्ष प्रधान गांवों की समस्याएं बताने लगे। डीडीओ ने उनकी समस्याएं नहीं सुनी तो प्रधान धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव भी प्रधानों के बीच पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
मामला बढ़ता देख सीडीओ राजा गणपति आर करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे और प्रधानों से बात की। इसके बाद सीडीओ कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक के एक-एक प्रधान के साथ बैठक की।इसमें सीडीओ ने समस्याओं के निस्तारण का अश्वासन दिया। करीब 2-घण्टे प्रधानों का धरना चला