कानपुर-फफूंद पैसेंजर को इटावा तक बढ़ाने की मांग

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : दैनिक यात्री संघ ने कानपुर से फफूंद तक चलने वाली पैजेंसर ट्रेन को इटावा जंक्शन तक चलाने समेत 13 मांगों का ज्ञापन रविवार को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
यात्री महासंघ अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि कानपुर फफूंद ट्रेन इटावा तक चलाने से कानपुर जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इटावा से औरैया, घाटमपुर से फतेहपुर के लिए प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण शुरू कराने, मथुरा से इटावा होकर इलाहाबाद व वाराणसी को जाने वाली ट्रेनों का ठहराव इटावा में कराने, पैसेंजर ट्रेनों की खिड़कियां ठीक कराने, ट्रेनों में सुरक्षा, मालगोदाम परिसर को ठीक कराने और प्लेटफार्म पर प्रस्तावित स्वचलित सीढ़ियां बनवाने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन की एक प्रति महाप्रबंधक प्रयागराज को भी भेजी है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष मनोज तिवारी,महामंत्री नागेंद्र रजौरिया, सुरेश तिवारी, अरविंद कुमार, देवेंद्र यादव, यूके तिवारी आदि शामिल रहे।