Etawah News : प्राथमिक विद्यालय के सामने पंचायत भूमि पर किया दबंगों ने कब्जा

विनय कुमार इटावा: प्रशासन के लाख दावों के बाद भी ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिलाधिकारी के आदेश को भी हवा में उड़ाते हुए बेमानी जमीन हथियाने की कवायद सत्य साबित हो रही है। अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास करने पर दलित ग्रामवासियों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

मामला ग्राम पंचायत रजमऊ में गाटा संख्या 431 ग्राम पंचायत भूमि पर किया दबंगों ने कब्जा सलीम पुत्र शौकत अली वाजिद अली पुत्र जब्बार अली इब्राहिम पुत्र मुस्ताक अली निवासी रजमऊ में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर जेसीबी से खुदाई का कार्य रातो रात कर दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामवासियों ने जब दबंगों से बात की तो दंबगो ने ग्रामवासियों को गाली गलौज कर के वहां से भगा दिया। आपको बता दे कि इस जमीन का प्रयोग काफी लंबे अरसे से दलित समुदाय के लोग अपने घर का कूड़ा और जानवरों के गोबर को डालने में करते आ रहे थे, ग्रामवासियों ने जब उस जमीन को ग्राम पंचायत के अधिकार में लेने का प्रयास किया तो उनपर दबंगों ने हाथापाई कर दी।




