दिलीप कुमार : जरूरी खाद्य सामग्री खरीदने के लिए चार घंटे खोले जा रहे बाजार में जमकर भीड़ हो रही है। हजारों की संख्या में लोग सुबह से दोपहर तक खरीदारी करने जा रहे हैं। जाने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के सरकार के निर्देश से कोई लेना देना दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है और खरीदारी के समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खुली छूट सी दी जा रही है, इससे स्थिति खराब होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
थोक व फुटकर राशन व किराने की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का नियम ताक पर रखा हुआ नजर आया। प्रशासन के दावों को नकारते लोग बाजार की ओर पहुंच रहे हैं ऐसे में सामान खरीदने की लगी होड़ बीमारी को दावत दे रही है। शहर के होमगंज, बजरिया, नई मंडी समेत छोटी मंडियों छैराहा, अशोक नगर, स्टेशन बजरिया आदि जगहों पर फल, सब्जी, दूध व अन्य घरेलू सामान खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।