Corona Virus : इटावा सफारी में बिना सेनेटाइजर/मास्क के नही हो सकेगा प्रवेश
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : कोरोना को लेकर इटावा सफारी पार्क में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है ताकि कहीं किसी संक्रमण की आशंका नहीं रहे। सफारी में चलने वाले फोर डी थियेटर को अगले आदेशों तक के लिए बन्द कर दिया गया है। इसके साथ ही सेनेटाइजर के प्रयोग व मास्क को जरूरी कर दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सफारी प्रशासन ने शनिवार को यह निर्देश जारी कर दिए।
सफारी के डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि सफारी में फोरडी थियेटर में वन्यजीवों से संबंधित फिल्में पर्यटकों को दिखाई जातीं है लेकिन इसे अब बन्द कर दिया गया है। इसके साथ ही यह व्यवस्था भी की गई है कि सफारी में अधिकारी, कर्मचारी व पर्यटक कोई भी बिना सेनेटाइजर के प्रवेश नहीं करेगा। इसकी एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। सफारी के टिकट विंडों से लेकर अन्दर तक के सभी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करेंगे। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि कहीं भी अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित न होने पाए। लायन ब्रीडिंग सेंटर में जहां शेरों को रखा गया है वहां अधिकारियों और कीपरों के अतिरिक्त किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि सफारी में विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए कर्मचारी बार बार एंटीसैप्टिक साबुन से अपने हाथ धोएंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डायरेक्टर ने यह निर्देश भी दिए हैं कि सफारी में स्थित ईको पर्यटन केन्द्र के परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहेगी। प्रत्येक रोज दिन में तीन बार ईको पर्यटन केन्द्र की सफाई की जाएगी। यह भी कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी के बीमार होने पर तत्काल इलाज कराया जाएगा।