कोरोना कहर: इटावा रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस को रोक कोरोना के संदिग्ध को जिला अस्पताल भेजा
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा कल रात्रि 11 बजे कानपुर से दिल्ली जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टाफ ने कानपुर से निकलते ही इटावा स्टेशन के स्टेशन मास्टर को फ़ोन से सूचना पर अवगत करवाया की ट्रेन में एक कोरोना संदिग्ध मरीज मौजूद है जिसके चलते स्टेशन मास्टर सचेत हुए और उन्होंने तुरंत कानपुर इटावा जी आर पी पुलिस को आदेश दिलवा कर उस बैठे हुए मरीज वाले डिब्बे को खाली करवाया और उस पूरे डिब्बे में सिर्फ उस मरीज को ही इटावा तक लाया गया।
इटावा स्टेशन पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल और डॉक्टरों की एक टीम मौजूद थी जिन्होंने ट्रैन के स्टेशन पहुचते ही उस यात्री को उतारा और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरीज को ट्रेन से उतारने के बाद ट्रैन में बैठे मरीज वाले डिब्बे को तथा आस पास वाले डिब्बो को सैनिटाइज कर के ट्रैन को रवाना कर दिया गया।
डॉक्टरों की टीम का कहना है कि संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके ब्लड सैम्पल को देर रात ही लखनऊ भेज दिया गया है। पूर्ण पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी।