कचहरी कार्यालय में बनाया गया कोरोना हेल्प सेंटर
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : कोरोना को लेकर प्रशासन लगातार सतर्कता बढ़ाता जा रहा है। कचहरी में सोमवार को कोरोना हेल्प सेंटर भी खोल दिया गया। सेंटर के मोबाइल नंबरों और वाट्सएप पर मैसेज कर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी दी जा सकती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सेंटर में डॉक्टर भी रहेंगे। इन डॉक्टरों से फोन पर खांसी, बुखार और जुकाम आदि होने पर सुझाव भी लिए जा सकते हैं। हेल्पसेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
इसके अलावा विदेश और अन्य शहरों से आए लोगों की पहचान करने के लिए ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारियों, थानाध्यक्ष, चौकीदारों, एएनएम और आशा को लगाया गया है। नगरीय क्षेत्रों में निकाय अध्यक्ष, ईओ, सभासद और कर्मचारी ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 10 मार्च के बाद विदेश से आए लोगों की जांच बहुत ही जरूरी है। ऐसे लोगों की तुरंत हेल्पसेंटर में सूचना दें। बाहर से आए व्यक्ति और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का आइसोलेट होना बहुत जरूरी है। अगर उसमें कोरोना के लक्षण नहीं भी मिलते हैं तो वह 14 दिन तक उनके ही घर में आइसोलेट रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आईसीएमआर ने कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। कोरोना संदिग्ध लोगों को14 दिन तक आईसोलेट करके रखना बहुत जरूरी है।
इनकी जांच होंगी जरूरी :
1. 10 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोग, जिनको खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो।
2. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए वे लोग जिनको खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो।
3. वे सभी व्यक्ति जो अस्पताल में भर्ती हों और उनको सांस लेने में तकलीफ हो।
4. वे सभी स्वास्थ्यकर्मी जिनको खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो।
5. वे सभी व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध के नजदीक रहे हों।