Breaking Newsआगराउतरप्रदेशतीर ए नज़र
एंटी रोमियो स्क्वैड बाह का सराहनीय प्रयास
संवाददाता सुशील चंद्र : आगरा के कस्बा बाह में सुबह एक अनोखा मामला देखने को मिला।क़स्बा में सुबह पलायन कर रहे लोगों का सड़क पर हुजूम उमड़ पड़ा।लोग परिवार सहित अपने गंतव्य तक पैदल ही दौड़े जा रहे थे।उसी समय क़स्बा में गश्त कर
रही एंटी रोमियो स्क्वैड बाह की टीम की नज़र पैदल जा रहे लोगों के हुजूम पर पड़ी ।एंटी रोमियो के एस आई कुँवर पाल और आर एन यादव ने लोगों को
रोककर उनका हाल चाल जाना और उनकी परेशानी को देखकर उन्हें वाहन की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक भिजवाया।लोगों ने एंटी रोमियो की टीम का आभार जताया।