संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव जीवन का कल्याण. आचार्य देव ब्रत प्रतापगढ के महकनी गांव में मुख्य यजमान श्री मनोरम मिश्र जीं के यहाँ आयोजित श्री मद भागवत कथा के समापन के
अवसर पर प्रज्ञा कुमार सिंह गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन के पार्टनर व्यास पीठ श्री आचार्य देवव्रत जीं आशीर्वाद एवं अनुग्रह प्राप्त करते हुये। जय श्री राधे राधे ।