आई.सी.ए.आर .नेट परीक्षा 2019 पास करने पर चौधरी सुघर सिंह सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर इटावा ने शिक्षक को किया सम्मानित
संवाददाता ऋषि पाल सिंह : आई.सी.ए.आर .नेट परीक्षा 2019 पास करने पर चौधरी सुघर सिंह सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर इटावा ने शिक्षक को किया सम्मानित।
ए .एस .आर .वी .दिल्ली द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर श्री रामबहादुर निवासी- नगला राम सिंह ब्लाक महेवा इटावा को महाविद्यालय सचिव श्री अनुज मोंटी यादव , निदेशक डॉ संदीप पांडे , प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, विभागाध्यक्ष डॉ यादवेंद्र यादव ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया। रामबहादुर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं तथा चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी
जसवंतनगर इटावा में एजी विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं विद्यालय के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष श्री नितिन आनंद जी , प्रवक्ता श्री ऋषि पाल सिंह ,श्री बृजेश पोरवाल,श्री बी. के .शुक्ला ,श्री राघव चौधरी, श्री अगम कुमार , श्री सुशील यादव, श्री संदीप दुबे आदि ने शुभकामनाएं दी।।