जिला अस्पताल की ओपीडी के समय में किया गया बदलाव
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : कोरोना वायरस की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी के समय में बदलाव करते हुए इसे दो घंटे कम दिया गया है। सोमवार को सुबह 8 से लेकर दोपहर 1 बजे तक बनने वाले पर्चे सिर्फ 11 बजे तक ही बने। सोमवार को कुल 427 मरीज आए। इनमें खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, कमर दर्द इत्यादि के रहे।
सीएमएस डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि ओपीडी पर ज्यादा भीड़ न लगे इसलिए पर्चा बनने का समय छह घंटे से घटाकर चार घंटे कर दिया है। इसी प्रकार चर्म रोग विशेषज्ञ के पास लगनी वाली भीड़ को देखते हुए उनकी ओपीडी भी फिलहाल स्थगित कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि सामान्य खांसी, बुखार, जुकाम होने पर जिला अस्पताल आने से बचे। ज्यादा परेशानी होने पर ही जिला अस्पताल आएं। भीड़भाड़ से ज्यादा दूर ही रहें।
सीएमएस डॉ.एसएस भदौरिया ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए जगह नहीं है। बताया कि अभी उनके पास तीन लेयर के 250, एन 95 के 50 मास्क हैं, जबकि 30 सैनिटाइजर, 250 किटें और 14 बीटीएम किटें हैं जो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज को पहनाई जाती है। एक संदिग्ध को दो किटें पहननी पड़ती हैं। अभी सात संदिग्धों के पहनने लायक किट बची है।