जनपद प्रतापगढ़ महिला आजीविका समूहों द्वारा निर्मित मास्क और सेनेटाइजर का सीडीओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया वितरण
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : प्रतापगढ़ विकास भवन कैम्पस में स्थित एन0आर0एल0एम0 कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने महिला आजीविका समूहों द्वारा निर्मित मास्क और सेनेटाइजर का विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वितरण किया गया।
विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह, करमाही और पयागपुर के कुल 07 समूह की लगभग 25 दीदियों द्वारा लगभग 400 मास्क प्रतिदिन बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत करमाही के शीतला आजीविका एसएचजी, राम एसएचजी, गनेश एसएचजी और गंगा एसएचजी की उर्मिला सिंह, मोनिका सिंह, बीना, सुमन, रंजना व रेखा जैसी दीदियों ने सेनेटाइजर बनाने का प्रशिक्षण लेकर उच्च गुणवत्ता वाला सेनेटाइजर बाजार से कम रेट पर बनाकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध करा रही हैं। अब तक दीदियों द्वारा निर्मित 500 मास्क
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, 400 मास्क डीपीआरओ आफिस और लगभग 100 मास्क विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किये गये हैं।