Breaking News

Jalaun News: ABSS के तत्वाधान में संविधान दिवस का कार्यक्रम आहूत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: संविधान दिवस के उपलक्ष में आज ABSS के तत्वाधान में जनपद जालौन के गंगा धाम गेस्ट हाउस में संविधान दिवस का कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें बहुजन समाज के प्रबुद्ध जन , शिक्षकों, समाजसेवियों ने भारी संख्या में सहभागिता की कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि देश आजाद होने के समय देश की व्यवस्था को चलाने के लिए एक कानूनी दस्तावेज की आवश्यकता थी जिसकी एक संविधान सभा का गठन हुआ और इस संविधान को लिखने की जिम्मेदारी प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में महामानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को दी गई ।

बाबा साहब ने 117 देशों के संविधान सभी धर्म संप्रदाय मिशन व विचारधाराओं का अध्ययन करने के बाद सभी के सम्मान एवं विकास के अनुरूप भारतीय संविधान का गठन किया जिसमें संविधान से पूर्व व्याप्त विभिन्न प्रकार की गैर बराबरी सामाजिक विषमताओं जाति वर्ग क्षेत्र के भेद सामाजिक कुरीति परंपराओं और प्रथाओं के विरुद्ध देश के विकास के लिए वैज्ञानिक विचारधारा पर आधारित समतावादी समानता वादी समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य की अवधारणा प्रस्तुत की जिसके अनुसार ना कोई छोटा था ना कोई बड़ा था ना कोई ऊंच ना नीच था सभी को समता समानता का अधिकार था। आज बाबा साहब के अथक प्रयास से बनाई गई संविधान की मूल भावना को वर्तमान व्यवस्था के द्वारा एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है जिससे देश के आम नागरिक की स्वतंत्रता खतरे में चली गई है यदि हमें बाबा साहब के द्वारा दिया हुआ अधिकार शिक्षा का अधिकार समानता का अधिकार रोजगार का अधिकार बचाना है तो बहुजन समाज के लोगों को अपने सामाजिक बिखराव को समाप्त कर सामाजिक एकता कायम करके सामाजिक वजूद बनाकर देश के संविधान और उसमें प्रदत अधिकारों को बचाने का काम करना होगा अन्यथा विरोधियों द्वारा वंचित समाज के लोगों को वही पहुंचा दिया जाएगा जहां से बाबा साहब अपने और अपने परिवार का बलिदान देकर समाज को उठाकर लाए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश बाबू ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव पाल, वयोवृद्ध समाजसेवी लालाराम दोहरे, डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, शिवराम सिंह वीडियो एवं पूरन सिंह ग्राम विकास अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किए । प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह अंबेडकर ने भारतीय संविधान की उद्देशिका की व्याख्या करने के साथ संगठन से समाज के सच्चे मिशनरी साथियों को समाज हित में सामाजिक जागरूकता एवं संविधान बचाने के लिए संगठन से जुड़ने की अपील की कहा कि विरोधियों के फुल टाइमर 16 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हैं यदि बहुजन समाज के मिशनरी साथियों को बाबा साहब का दिया हुआ बचाना है तो कम से कम प्रतिदिन 6 घंटे सामाजिक कार्य करने की आवश्यकता है जिससे गुमराह समाज को बहुजन मिशन से जोड़ा जा सके और एक सामाजिक वजूद बनाकर देश को बचाया जा सके
डॉ रीना आर्या ने कहां के बाबा साहब की बदौलत प्रत्येक जाति वर्ग धर्म संप्रदाय की महिला आज सुरक्षित है और उन्हें जो भी उनके सम्मान के लिये अधिकार मिले है वह सभी बाबा साहब के संघर्ष एवं बलिदान के कारण हैं न कि किसी कथित अन्य शक्ति के कारण इसलिए इस देश की महिलाओं को बाबा साहब को ही अपना सब कुछ मानना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामअवतार गौतम , रतन चौधरी,संत कुमार सिरोमणी,राजकुमार गौतम,नाथूराम बौद्ध,रमाकांत दोहरे,अरविंद कुशवाह,निर्मल जाटव,संदीप प्रजापति,अनूप गोयल,कमल दोहरे , इमरान अंसारी, अनुरूद शर्मा,जितेंद्र कुमार बुंदेला,एडवोकेट ब्रजेंद्र कुशवाह तथा सैकड़ों लोग कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पाल सिंह ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ट नागरिक डॉ रमेश बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ समस्त जालौन वासियों को ABSS से जुड़कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया I

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: