Bihar News गोली मारकर युवक की हत्या

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सोमवार 28 अक्टूबर को अपराधियों व्दारा मझौलिया थाना के विशंभरपुर अहवर शेख मार्ग पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह घटना शाम करीब 5:00 बजे की बताई जाती है।

मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना नोनिया गांव निवासी अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है।फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन उपरांत शव को जीएमसी अस्पताल बेतिया मैं करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया । पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
*बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है*




