Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मवेशियों में हो रहे डंपी बिमारी का टीकाकरण व्यापक पैमाने पर हो: किसान महासभा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पशुओं में लंपी बिमारी बड़े पैमाने पर पसरा है। बिमारी से गांवों में पशुओं की मौत हो रही है। इससे निपटने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई जानी चाहिए ।

Bihar News मवेशियों में हो रहे डंपी बिमारी का टीकाकरण व्यापक पैमाने पर हो: किसान महासभा

पशुओं में टीकाकरण की विषेश प्रबंध की जरूरत है।
उक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा पशिचम चंपारण के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि पशुओं के बिमारी से निपटने में पशुपालन विभाग कारगर साबित नहीं हो रहा है। पशुपालक किसान इसको लेकर काफी परेशान है। बहुत सारे किसान इस बिमारी से अनभिज्ञ भी है। वे इसे हल्का मे ले रहे है। बताया जाता है कि यह पटने वाला बिमारी है। इसको लेकर विषेश सतर्कता की जरूरत है। प्रचार प्रसार की विषेश जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिकटा के जगन्नाथपुर में पशुओं के चिकित्सक नही जाते है। पशुओं की बिमारी की स्थिति में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। किसान नेता ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर पशुओं की बिमारी से निपटने के लिए विषेश सतर्कता और प्रबंधन की जरूरत बताया है।

Bihar News मवेशियों में हो रहे डंपी बिमारी का टीकाकरण व्यापक पैमाने पर हो: किसान महासभा

पशुपालन विभाग लापरवाह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बेजुबान पशुओं के समुचित इलाज के लिए जगन्नाथपुर में पशुओं के चिकित्सकों को जल्द व्यवस्था किया जाए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स