Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News उत्पाद विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो ट्रक विदेशी शराब

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर उत्पाद विभाग की सूचना पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा एवं बेतिया पुलिस जिला के सीमावर्ती थाना चौतरवा एवं लौरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रक विदेशी शराब जप्त किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दोनों ट्रैकों के चालक एवं सहचालक शामिल हैं । बरामद विदेशी शराब की कीमत करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है ।

विदेशी शराब की यह बहुत बड़ी खेत का पकड़ा जाना जहां जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना का रतवल गंडक पुल शराब तस्करी के मामले में गेटवे आफ बिहार बना हुआ है । जो एक गंभीर जांच का विषय है। महज तीन से चार घंटे के अंदर बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना अंतर्गत छापामारी कर एक ट्रक से 822 कार्टून करीब 7200 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई। वहीं बेतिया पुलिस जिला के पड़ोसी थाना लौरिया में छापामारी कर चावल की मुर्ही लदे एक ट्रक पर बोरा के नीचे छुपा कर रखे गए 500 कार्टून करीब 4500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई । जिसे पंजाब से तस्करी कर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार लाया जा रहा था ।

Bihar News Two trucks of foreign liquor in joint action of excise department and policeपुलिस ने दोनों ट्रैकों को जप्त कर लिया है और दोनों चालक एवं सहचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स