Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नहाने के क्रम में सिकरहना नदी में डूबकर दो लड़कियों की मौत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नहाने के क्रम में सिकरहना नदी में डूब कर दो नाबालिक लड़कियों की मौत हो गई इस घटना को लेकर उस गांव में कोहराम मचा हुआ है

Bihar News Two girls died by drowning in Sikarhana river while taking bath.

मिली जानकारी के अनुसार मझौलिया थाना के सेमरा घाट पूर्ववारी टोला हरिजन टोली वार्ड नंबर 6 निवासी शेख बिस्मिल्लाह की 10 वर्षीय पुत्री जिन तारा खातून एव शेख रोजी की 12 वर्षीय पुत्री कुसुम तारा खातून की सोमवार की संध्या सिकरहना नदी के सेमरा घाट स्थित नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई जिनका शव समाचार लिखे जाने तक बरामद नहीं किया जा सका था मंगलवार की सुबह से जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ के माध्यम से शवों की खोज बीन की जा रही है इस घटना को लेकर उस गांव में मातम पसरा हुआ है

Bihar News Two girls died by drowning in Sikarhana river while taking bath.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: