Bihar News–ट्रक ने 13वर्षीय युवक को कुचल कर भाग गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चकललूआ गांव वार्ड नंबर (02)निवासी बिनोद राय के बेटा विश्व जीत कुमार दिनांक-22/6/2023 को देर शाम अपने घर से आ रहा था।तभी शाम लगभग 7 बजे हाजीपुर से आ रही ट्रक ने विश्वजीत कुमार को कुचलते हूए भाग चला।जिससे विश्वजीत कुमार का घटनास्थल पर ही दद्रनाक मौत हो गई।
यह घटना एन एच 322पर हूआ।यह घटना के कुछ देर बात बिदुपुर थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल हाजीपुर भेज दिया।बता दे कि विश्वजीत कुमार के परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।सूत्रों के अनुसार विश्वजीत कुमार भाई अकेला था और एक बहन थी।मां रो रोकर कहती है कि हम केकरा ले के रहम रे ब ऊआ।सभी लोगो के आंखे से आसू बहने लगती है।स्थानीय लोगो का कहना है कि बिनोद राय का दुनिया ही उजर गया है।एक लड़का एक लड़की था।वह भी बुढापे का सहार चला गया।कल देर रात को प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराके शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया था।
विश्वजीत कुमार का शव एन एच 322पर रखकर हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया।और ग्रामीण लोग इकट्ठा होकर वरीय अधिकारी का इंतजार कर रहे थे।लेकिन किसी वरीय अधिकारी नही आये थे।सिर्फ बिदुपुर पुलिस आयी हूई थी।सूत्रों के अनुसार जानकारी मिला कि बिदुपुर थाना प्रभारी ने कहा कि 90दिन के अंदर मै मुआवजा दिल बा दूंगा।जबतक मै न्यूज कभरेज कर रहा था जबतक विश्वजीत का शव रोड पर था।पुलिस विश्वजीत कुमार के परिजन को समझा बुझाकर रोड मे यातायात को चालू कराया।