Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, भाकपा के सक्रिय राज्य नेता, एवं विधान परिषद सदस्य केदारनाथ पाण्डेय के श्राद्ध कर्म के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईगई।

Bihar news श्रद्धांजलि सभा का आयोजनसर्वप्रथम दो मीनट का मौन रखा गया फिर उनके चित्र पर फूल, माला अर्पित किया गया, श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने शिक्षा जगत के लिए केदारनाथ पाण्डेय को जाना अपूरणीय क्षति बताया, केदारनाथ पाण्डेय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एक बहुआयामी व्यक्तित्व का नेता लोगों ने बताया, तथा उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

Bihar news श्रद्धांजलि सभा का आयोजनकेदारनाथ पाण्डेय अमर रहे, केदार नाथ पाण्डेय के अरमानों को मंजिल तक पहुचायेगे,के नारा गुजता रहा, श्रद्धांजलि सभा को जदयू के जिला नेता संतोष कुमार, जदयू के जिला उपाध्यक्ष शैलेष कुशवाहा, अमीत कुमार, राजद नेता अमजद खां, शिक्षक नेता रवींद्र किशोर राय, नवीन राय, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, योगेन्द्र शर्मा, युवा नेता तारिक अनवर, वीरेंद्र राव, शीवजी राय, गंगा वर्मा, हरेन्द्र द्विवेदी, बब्लू दूबे, लालबाबु राम, ट्रेड यूनियन नेता अजय वर्मा, तारकेश्वर सहनी, पीताम्बर शर्मा, परसन साह, सहीत दर्जनों नेताओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया,
साथ ही गुजरात के मोरबी की घटना में मरे लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स