Bihar News-आज दिनांक,02/03/2023को शाम मे बरांटी ओपी थाना पर होली एवं सब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी थाना पर होली एवं सब ए बारात को लेकर बरांटी ओपी थाना पर शांति समिति की बैठक हूई।उक्त बैठक मे बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी मुखियां, सरंपच, वार्ड सदस्य शामिल हूएं।
प्रतिनिधि मे डा,ज्वाला प्रसाद,, जगरनाथ सिह,पूर्व मुखियां पंकज शर्मा, प्रमोद कुमार राय,रंजन यादव राजद नेता,वगैरह लोग इस बैठक मे उपस्थित हूए।बरांटी ओपी अध्यक्ष ग़ंगा कुमार सोरेन ने सभी प्रतिनिधि यो से अपील करते हूए कहे कि होली पर्व के त्यौहार हार आपलोग शांति पूर्ण होली मनाएं।उस दिन दो समुदाय का त्योहार है।किसी भी तरह का हंगामा नही हो।सभी प्रतिनिधि ने उनसे अपील किया कि हमलोग अपने अपने गाँव मे शांति पूर्ण होली मनाएंगे।और किसी भी तरह का हल्ला हंगामा नही होने देगे।
ओपी अध्यक्ष यह भी कहे कि किसी भी तरह का मादक पदार्थ पर आप लोग निगरानी करते रहेगे।किसी भी तरह का होली पर्व मे बाधा उत्पन्न ना हो।सभी प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसा कोई दिक्कत अपने क्षेत्रों मे नही होने देगे।पूर्व मुखियां सुरेश राय ने अपना सहमति के साथ ओपी अध्यक्ष से कहे कि शांति पूर्ण होली मनाया जाएगा।सभी लोग बैठक समाप्त होने के बाद होली के अवसर पर मिठाई से मुह मीठा किए और शाम 05बजे शांति समिति की बैठक समाप्त हूआ।वर्तमान मुखियां पंकज शर्मा और सरपंच प्रमोद कुमार राय ने कहे कि हमलोग अपने पंचायत मे शांतिपूर्ण होली मनाएगे